बोकारो, दिसम्बर 24 -- बेरमो, हिटी। प्रभु यीशु मसीह के धरती पर आगमन का जन्मोत्सव क्रिसमस की तैयारी में मसीही समुदाय उल्लास के साथ जुट गया है। बेरमो कोयलांचल तथा विद्युत नगरी चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल व गोमिया-ललपनिया सहित फुसरो शहर और ग्रामीण अंचलों में जश्न का माहौल है। क्षेत्र में गिरजाघरों को रंग-बिरंगी रौशनी से सजाया जा रहा है। सभी चर्चों और मसीही समुदाय के लोग अपने-अपने घरों को भी चरनी और क्रिसमस ट्री से सजा रहे हैं। क्षेत्र के चर्चों में 24 दिसंबर की आधी रात में 12 बजे, जब 25 दिसंबर शुरू होगा, परमेश्वर के पुत्र के रूप में प्रभु यीशु मसीह जन्म लेंगे। इसके साथ ही बड़ा दिन के नाम से प्रसिद्ध क्रिसमस के उल्लास में डूब जाएगी दुनिया। एक दूसरे को बधाइयों व मैरी क्रिसमस-हैप्पी क्रिसमस का जश्न शुरू हो जाएगा। 24 दिसंबर को अर्ध रात्रि के पूर्व गि...