सीवान, जुलाई 5 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर समेत पूरे जिले में आपसी भाईचारगी व शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम पर्व मनाने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। शहर में मोहर्रम का गवारा जुलूस शनिवार की रात निकलेगा। शहर के विभिन्न मोहल्ले से ढोल-ताशे की धुन पर निकलने वाले मोहर्रम के ताजिया गवारा जुलूस का समापन इमाम चौक पर होगा। वहीं, मोहर्रम का पहलाम ताजिया जुलूस रविवार को शहर के शहदानी चौक, हाफिजी चौक, पुराना किला, नया किला, कागजी मोहल्ला, हाफिजी चौक, एमएम कॉलोनी समेत विभिन्न मोहल्ले से निकलेगा। बड़ी मस्जिद, कसेरा टोली, हाफिजी चौक, पुराना किला, शांति वट वृक्ष व अग्रवाल टोली के रास्ते पहलाम का ताजिया जुलूस नया किला के मैदान में पहुंचेगा, वहीं, कर्बला के मैदान में जुलूस का पहलाम होगा। बहरहाल, मोहर्रम का ताजिया जुलूस को लेकर जिला प्रशासन व पुल...