रांची, दिसम्बर 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। क्रिसमस को लेकर मंगलवार को सभी चर्च सज-धजकर कर तैयार कर दिए गए हैं। सभी चर्च में विशेष रूप से आकर्षक सजावट की गई है। साथ ही रंग-बिरंगी लाइटों से इन्हें सजाया गया है। पूरे चर्च परिसर के आसपास भी पर्यटन विभाग की ओर से आकर्षक विद्युत सजावट करके पूरे इलाके की रौनक बढ़ा दी गई है। क्रिसमस को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। आज (बुधवार) देर रात प्रभु यीशु जगत में अवतरित होंगे। इसको लेकर बुधवार से सभी चर्च कलीसियाओं में धर्मविधि शुरू कर दी जाएगी। यह धर्मविधि देर रात एक बजे तक विशेष आराधना विनती और मिस्सा अनुष्ठान के रूप में आयोजित की जाएगी। आयोजन को लेकर मसीही विश्वासियों में काफी उत्साह है। आज व कल चर्च कलीसिया में होने वाली धर्मविधि का समय 24 दिसंबर को जीईएल चर्च कलीसिया के क्राइस्ट चर्च में पहली...