साहिबगंज, फरवरी 2 -- साहिबगंज। सरस्वती पूजा को लेकर शहर में चहल-पहल बढ़ गई है। शहर के गली-मुहल्लों के अलावा शिक्षण संस्थान में विद्या की देवी माता शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करने की तैयारी चल रही है। पूजा पंडाल की सजावट में एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ मची है। सरस्वती पूजा तीन फरवरी को है। शहर के विभिन्न मोहल्ले में करीब चार सौ स्थानों पर छोटी-बड़ी सरस्वती पूजा होती है। पुरोहित के मुताबिक सरस्वती प्रतिमा की स्थापना रविवार रात को होगी। सोमवार को शुभ मूहर्त में विधिवत माता का पूजा किया जाएगा। उधर, सरस्वती पूजा को लेकर पूजा पंडाल के सजावट को लेकर शहर में जगह-जगह मौसमी दुकानें सज गई है। दुकानदारों के मुताबिक पूजा पंडाल में सजावट के लिए थोक सामग्री मंगवा ली है ,लेकिन फीकी बिक्री से वे थोड़ा मायूस हंै। चैती दुर्गा स्थान निवासी दुकानद...