सहारनपुर, अगस्त 9 -- यूपी पुलिस के दरोगा-सिपाही के बर्ताव के चलते आए दिन विभाग की छवि की धूमिल हो रही है। फरियादियों से कभी गाली-गलौज तो कभी अवैध वसूली को लेकर इनके वीडियो वायरल हो जाते हैं। अब यूपी के सहारनपुर जिले के एक चौकी इंचार्ज का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में चौकी इंचार्ज अपनी मर्यादा को लांगता नजर आया। वीडियो में चौकी इंचार्ज महिलाओं से अभद्रता करता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। थाना गंगोह क्षेत्र के कुंडा पुलिस चौकी के इंचार्ज पर शाहपुर निवासी महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि चौकी इंचार्ज गांव की ही एक लड़की की बरामदगी के सिलसिले में उसके घर पहुंचे और बिना किसी महिला पुलिसकर्मी के जबरन घर में घुसकर अभद्रता की। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाला...