बलिया, मार्च 17 -- बलिया। मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि रेलवे उपरगामी सेतु (रेलवे ओवर ब्रिज) के एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने एवं मरम्मत कार्य और उससे प्रभावित होने वाले यातायात को देखते हुए सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट, सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड लोनिवि, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं कार्यदायी संस्था से अनुबन्धित फर्म के इन्जीनियर के साथ वार्ता की गई। इस दौरान 18 मार्च यानि आज मंगलवार की रात आठ बजे से 19 मार्च को सुबह छह बजे तक ओवरब्रिज को लोक निर्माण विभाग को आवश्यक मरम्मत कार्य हस्तगत कर दिया जाय तथा इस अवधि में ओवरब्रिज पर यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित करने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...