रांची, सितम्बर 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची शहर के कई इलाकों में गुरुवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। क्योंकि, सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक रोड कंस्ट्रक्शन डिर्पाटमेंट के द्वारा रोड चौड़ीकरण का कार्य होगा। इसके कारण 11 केवी टाटीसिलवे फीडर बंद रहेगा। इस कारण टाटीसिलवे चौक, भवानी कॉलोनी, मिश्रा टोली, चतरा, सिलवई, कैंब्रिज स्कूल, झारखंड प्लास्टिक, टुंगरी टोला, अंबाढीपा, घर संस्कार, कुसुम ढीपा, स्वर्णरेखा अस्पताल सहित अन्य इलाके प्रभावित रहेंगे। सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक 33 केवी और 11 केवी विकास, सिरडो व कुचु सब स्टेशन से बिजली बंद रहेगा। इस दौरान 33 केवी सिरडो और सिरडो वन टू लाइन की मरम्मत कर कार्य होगा। इससे रुक्का पीएचईडी, बीआईटी कॉलेज, बूटी मोड़, सैनिक कॉलोनी, महावीर नगर, हनुमान नगर, डुमरदगा, केदल, फुरहुरा टोली, सुगनू, चुटटू, नेवरी,...