हाथरस, जुलाई 4 -- बाजारों में खरीदारों की उमड़ी भीड़, शादी वाले जुटे तैयारियों में गेस्ट हाउस व धर्मशालाएं बुक, सड़को पर रहेगा वाहनों का दबाब हाथरस। शुक्रवार को भडिरया नवमी के मौके पर शहर में बैंडबाजा व बारात की धूम रहेगी। इस दौरान अनसूझे मुहुर्त में काफी शादियां होंगी। शादी वाले परिवार गुरुवार केा तैयारियों में जुटे रहे। भडरिया नवमी सहालग के चलते शहर के सभी गेस्ट हाउस व धर्मशालाएं बुक हो गई है। शुक्रवार को सहालग के चलते जिले की सड़कों पर वाहनों का बोझ बढ़ेगा। इस कारण आमजन को दूरी तय करने में मुशिकलों का सामना करना पड़ेगा। जून माह में देवश्यनी एकादशी के भगवान विष्णु क्षीर सागर में विश्राम के लिए चले जाते हैं।इस कारण शादी विवाह व शुभ कार्यो पर ब्रेक लग गया। भडरिया नवमी को अनसूझा मुहुर्त होता है। इस दिन किसी शुभ काम के अलावा शादी विवाह के ल...