बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली। राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बरेली आगमन के चलते शहर में आज रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है। बुधवार रात को एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल ने एडवाइजरी जारी कर दी। पुराना बस स्टैंड से कोई भी बस संचालित नहीं होगी। डायवर्जन की व्यवस्था गुरुवार की सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी। - यह व्यवस्था रहेगी लागू - विलवा पुल, लालपुर कट,विलयधाम, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्टनगर, रामगंगा तिराहा, बुखारा मोड से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा। सम्बन्धित थाना प्रभारी चौराहों तिराहों पर फोर्स के साथ रहेंगे। -दिल्ली- रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज बसें जिनको बदांयू की तरफ जाना है, झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास से विल्वा, विलयधाम, नवदिया झादा, फरीदपुर से फतेहगंज पूर्वी से दातागंज से...