बोकारो, अगस्त 3 -- युवा लायंस फ़ोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष देव शर्मा के आवासीय कार्यालय बोदरों पर बोल बम को लेकर शनिवार को बैठक आयोजित हुई। फ़ोर्स के अध्यक्ष देव ने कहा बोल बम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। हर साल की भांति इस साल भी आज 1 हजार शिवभक्तों को मात्र एक रुपये में चास प्रखंड के बोदरो से तलगड़िया मोड़ होते हुए दामोदर नदी से जल उठाकर बाबा गौरीनाथ धाम का दर्शन कराया जाएगा। कहा संगठन युवा लायंस फ़ोर्स पिछले 13 सालों से हजारों जरूरतमंद श्रद्धालुओं को पोशाक , गमछा कांवर के अलावा गाड़ी, चिकित्सा , फल , मिठाई समेत अन्य सभी सुविधाओं के साथ बाबा गौरीनाथ धाम जी का दर्शन कराने का काम करते आ रहा हैं। इसी क्रम को आगें बढ़ाते हुए फ़ोर्स ने इस वर्ष भी कार्यक्रम जारी रखा हैं। शर्मा ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य खासकर कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र या अस...