सीवान, जनवरी 31 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव में आयोजित सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन शुक्रवार को ग्राम माता रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगी। इसे लेकर तैयारी कर ली गई है। गांव की काली माता के मंदिर का जीर्णोद्धार होने के बाद बहुत हीं आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यज्ञाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि काली माता के मंदिर का जीर्णोद्धार स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कराया गया है। इसमें मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शतचंडी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम माता के नगर भ्रमण के बाद विश्राम करेंगी। विश्राम करने के बाद स्नान कराकर माता का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। हर दिन शाम को हवन और आरती की जा रही है। महायज्ञ को लेकर आयोजित मेला में दिन भर झूला, मीना बाजार में लोग अपने- अपने स...