गिरडीह, जून 21 -- गिरिडीह। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर टाउन हॉल में 21 जून की सुबह छह बजे से जिला स्तर पर योग शिविर आयोजित होगा। सभी प्रखंड और अंचल कार्यालयों में भी योग शिविर होंगे। इसे लेकर डीसी रामनिवास यादव ने संबंधित पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिला आयुष अधिकारी को योग प्रशिक्षकों की व्यवस्था, अभ्यास सत्र तथा प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास की रूपरेखा सुनिश्चित करने का टास्क दिया है। कहा कि स्वास्थ्य व अन्य विभाग भी आयोजन स्थल पर प्राथमिक उपचार, पेयजल एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की व्यवस्था करे। डीसी ने कहा कि योग स्वस्थ्य रहने का उत्तम साधन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...