प्रयागराज, मार्च 2 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए महीनों से तैयारी में जुटे यूपी बोर्ड की तैयारियों की परीक्षा भी आज होगी। शनिवार को हाईस्कूल गणित की परीक्षा बिना किसी बड़ी घटना के तो संपन्न हो गई लेकिन सोमवार को एकसाथ जीव विज्ञान और गणित की परीक्षा उससे बड़ी चुनौती होगी। इंटर विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थियों की दोनों विषयों की परीक्षा सुबह सुबह 8:30 से 11:45 बजे की पाली में कराई जाएगी। इंटरमीडिएट में पंजीकृत कुल 26,90,845 परीक्षार्थियों में से 16,74,795 (62 फीसदी से अधिक) ने जीव विज्ञान और गणित लिया है। इन विषयों में नकल की सबसे अधिक कोशिशें होती हैं। कठिन विषय होने के कारण परीक्षार्थी पास होने के लिए हर तरह के प्रयास करते हैं तो नकल माफिया भी इन्हीं विषयों में खास सक्रिय दिखते हैं। ऐसे में नकल माफिया...