लातेहार, अप्रैल 22 -- लातेहार, प्रतिनिधि। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में तीन दिवसीय संभाग स्‍तरीय कुश्‍ती प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को किया गया। विद्यालय के सांस्कृतिक कला केंद्र में प्रतियोगिता का शुभारंभ आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने किया। इस प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार और बंगाल के 11 स्कूलों के 67 प्रतिभागी भाग लेगें। इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्री गगराई का पारंपरिक आदिवासी लोकनृत्‍य व गीत के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद़घाटन किया। स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य प्रदीप कुमार ने प्रतियोगिता के रूपरेखा की जानकारी दी। श्री गगराई ने कहा कि खेल से ना सिर्फ शारीरीक बल्कि मानसिक मजबूती मिलती है। यहां आज खेलने वाले खिलाड़ी भविष्य में देश का मान बढ़ाएंगे। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा की खेल को खेल भावन...