दरभंगा, जुलाई 6 -- दरभंगा। मोहर्रम जुलूस को लेकर दिनांक 06 जुलाई को शहर के विभिन्न इलाकों में दिन के तीन बजे से रात के 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं 33 केवी पंडासराय फीडर दिन के 3 बजे से रात के 8 बजे तक बंद रहेगा। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, लालबाग अंतर्गत 11 केवी सीएम साईंस फीडर, 11 केवी टावर फीडर, 11 केवी स्टेशन एवं 11 केवी इमरजेन्सी फीडर शाम 04 बजे से रात्रि 11 बजे तक बंद रहेंगे। प्रभावित होने वाले क्षेत्र में मिर्जापुर चौक, इंदिरा गांधी चौक, पूअर होम चौक, राजकुमारगंज, प्रधान पोखर, जीएम रोड, दरभंगा टावर, जेठियाही कब्रिस्तान, नगर निगम, सेनापथ मोहल्ला, सुभाष चौक, मशरफबाजार, शिवाजीनगर, फुलवाड़ी, नाका नंबर 4, केलामंडी, गांधी चौक, बड़ा बाजार, हसन चौक, नकतीपुल, नाग मंदिर गली, रेलवे स्टेशन दरभंगा,सुभाष चौक, नाका नंबर 3,महारानी गोदाम ...