भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में संचालित आधा दर्जन ऑक्सीजन प्लांटों का बुधवार को मॉकड्रिल किया जाएगा। इस मॉकड्रिल के जरिए इन ऑक्सीजन प्लांटों की सेहत जांची जाएगी और इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत द्वारा जारी पत्र के अनुसार, मायागंज अस्पताल, सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल कहलगांव व नवगछिया में लगे ऑक्सीजन प्लांट का मॉकड्रिल बुधवार को किया जाएगा। मॉकड्रिल के दौरान बुधवार की सुबह नौ बजे, दोपहर 12 बजे व दोपहर बाद तीन बजे प्लांटों से बनने वाले ऑक्सीजन की शुद्धता व आपूर्ति होने के बाद ऑक्सीजन प्लांट व बेड साइड पर ऑक्सीजन प्रेशर मापा जाएगा। मायागंज अस्पताल में होने वाले मॉकड्रिल की रिपोर्ट जहां मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार भ...