मेरठ, जुलाई 6 -- प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा और 21 जिलों के डीएम सोमवार को मेरठ में रहेंगे। मेरठ कमिश्नरी सभागार में सोमवार सुबह से शाम तक मतदातता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला होगी। आधिकारिक सूचना के अनुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र स्तर पर बैठक हो रही है। इसके तहत मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़ मंडल के 21 जिलों की सोमवार को मेरठ में बैठक होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह सुबह 10 से शाम 5 बजे इन 21 जिलों के अधिकारियों को आगामी विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जानकारी देंगे। बताएंगे मतदाता सूची को हर हाल में शुद्ध करना है। कमिश्नरी सभागार में यह बैठक व प्रशिक्षण कार्यशाला होगी। डीएम डा.वीके सिंह ने बताया मतदाता प...