भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर। नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से स्वच्छ दशहरा को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिए गए दिशा निर्देशों का क्रियान्वन किया जा रहा है। इसके निरीक्षण को लेकर सोमवर को मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन और नगर आयुक्त शुभम कुमार विभिन्न पूजा पंडालों निकलेंगे। इस दौरान पूजा पंडालों और मेला स्थलों में साफ-सफाई से लेकर अतिक्रमण, रोशनी व अन्य मापदंडों का अनुपालन कराया गया है या नहीं इसकी भी जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...