लखीमपुरखीरी, मई 25 -- आकाश इंस्टीट्यूट रविवार को जिले के मेधावी छात्रों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उक्त जानकारी इंस्टीट्यूट के शाखा प्रबंधक विकास सोमवंशी ने दी है। शाखा प्रबंधक आलोक मिश्रा ने बताया कि जिले के मेधावियों ने इस बार फिर से परचम लहराया है। इसीलिए आकाश इंस्टीट्यूट इन मेधावियों की हौलसा अफजाई, इनके सपनों को और मजबूत बनाने सहित इनका मनोबल बढ़ाने के लिए रविवार को राजकीय कॉलेज मैदान के सामने आरआर ग्रैण्ड होटल में मेधावी छात्रों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...