मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में इंटर्न डॉक्टर मंगलवार को मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। एसकेएमसीएच में 116 इंटर्न डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इससे ओपीडी सेवा बाधित रहेगी, लेकिन इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी। डॉक्टरों ने बताया कि यह हड़ताल पूरे बिहार में है। डॉक्टरों का कहना है कि अब तक उनका स्टाइपन 20 हजार ही है, जबकि हर तीन साल पर इसमें वृद्धि होनी चाहिए। अंतिम बार वर्ष 2022 में यह बढ़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...