पूर्णिया, अप्रैल 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शुक्रवार को पेड़ की डाल की कांट छांट के लिए कई जगहों पर बिजली शटडाउन रहेगी। सहायक अभियंता रोहित कौशिक ने बताया कि मधुबनी पीएसएस से 11 केवी टाउन 1 फीडर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक, लाइनबाजार पीएसएस से 11 केवी इमरजेंसी फीडर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा 11 केवी फोर्ड कंपनी फीडर आंशिक रूप से सुबह 9 बजे से 12 बजे तक शटडाउन में रहेगा। जिससे आस्था मंदिर, गिरिजा चौक, पोस्ट ऑफिस, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रंगभूमि मैदान के आसपास के क्षेत्र में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक, सदर अस्पताल में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा फोर्ड कम्पनी चौक, भी-बाजार, विभा झा क्लीनिक से पंचमुखी मंदिर तक सुबह 9 बजे से 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...