बांका, जून 17 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता कृपया ध्यान दें।मंगलवार को इस इलाके की बिजली आपूर्ति मेंटेनेंस कार्य को लेकर तीन घंटे तक बाधित रहेगी।मंगलवार को बाराहाट विद्युत पावर सब स्टेशन में रखरखाव के कारण सुबह 8 बजे से दिन के 11बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।यह जानकारी देते हुए बाराहाट विद्युत प्रक्षेत्र के कनीय अभियंता रवि शंकर शर्मा ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र बिजली आपूर्ति रोकी जा रही है।उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने आवश्यक कार्य सुबह 8 बजे से पहले निपटा लें। 11 बजे के बाद विद्युत आपूर्ति पुनः सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...