मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- कुंदरकी क्षेत्र में हुए हादसे में छह लोगों की मौत की दर्दनाक मौत के मामले में शासन स्तर से परिजनों को दो दो लाख रुपए मुआवजा मिलेगा। वहीं घायलों को पचास पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता की जाएगी। प्रशासनिक स्तर से मुआवजे की प्रक्रिया की कागजी कार्यवाही पूरी कर ली गई है। मंगलवार को मुआवजा दिया जाएगा। कुंदरकी में रोडवेज बस से हादसे के बाद कोहराम मचा है। इस बीच पीड़ित परिजनों के लिए राहत की खबर यह है कि उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से जिलाधिकारी को राहत राशि भेज दी गई है। रोडवेज की ओर से इसकी कागजी कार्यवाही पूरी की गई इसके बाद रकम आई। इस घटना में मृतकों की संख्या छह है इस तरह उनके परिजनों को दो दो लाख के हिसाब से राहत राशि दी जीएगी। इस हादसे में घायल होने वालों की संख्या 5 है इन सभी को पचास पचास हजार रुपए की सहायता मिले...