रांची, जून 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। एदारा ए शरिया के महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने बताया कि गुरुवार को जिल हिज्जा महीने की 29 तारीख है। इस दिन मुहर्रम महीने का चांद नजर आ सकता है। चांद नजर आते ही इस्लामिक नया साल (मुहर्रम का महीना) शुरू हो जाएगा। महासचिव ने तमाम लोगों से अपील है कि वे गुरुवार को चांद देखने की पूरी व्यवस्था करें। खासकर ऊंची जगह से चांद देखने की कोशिश करें। आलिम, मस्जिदों के इमाम, रूयत-ए-हिलाल कमेटियों के जिम्मेदार और मस्जिद कमेटियों के पदाधिकारी भी तैयार रहें। चांद नजर आते ही एदारा ए शरिया के जिम्मेदारों को इसकी सूचना दें, जरूरत पड़ने पर शरई शहादत ली जा सकती है। एदारा ए शरिया की ओर से चांद देखने के लिए राज्यभर में 65 से अधिक स्थानों में हेलाल केंद्र बनाया गया है। महासचिव ने कहा है कि 26 जून को मगरिब नमाज से पहल...