गया, अगस्त 11 -- सूबे की सरकार की ओर से बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली मिलनी शुरू हो गई है। उपभोक्ताओं को योजना की संपूर्ण जानकारी देने पिछले कई दिनों से जिले भर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जिले के बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। गया जी शहर से लेकर सभी 24 प्रखंडों में संवाद आयोजन की तैयारी है। सोमवार की रात तैयारी को अंजाम दिया गया। जिले के प्रखंडों में कई स्थानों पर संवाद कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में चार-चार संवाद स्थल निर्धारित किए गए हैं। साथ ही, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल व जिला स्तर पर भी संवाद स्थलों का चयन किया गया है। गयाजी शहरी अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम हरिदास सेमिनरी स्कूल परि...