मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि का डीबीटी अंतरण करेंगे। इस राज्यव्यापी पेंशन अंतरण कार्यक्रम के मौके पर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड, पंचायत, नगर निकाय व सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में आयोजित होगा। वहां पेंशनधारियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जीविका और आईसीडीएस को लाभुकों के मोबिलाइजेशन की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम में लाइव वेबकास्टिंग के जरिए लाभुक मुख्यमंत्री के संबोधन को सीधे देख और सुन सकेंगे। प्रखंड स्तर पर यह कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में होगा। पंचायत व नगर निकाय स्तर पर संबंधित पदाधिकारी को आयोजन की जिम्मेवारी दी गई है। डीएम सुब्रत ...