गया, फरवरी 15 -- श्री मारवाड़ी पंचायत समाज की ओर से रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। पुरानी गोदाम स्थित श्री मारवाड़ी अतिथि भवन में शाम 4 बजे से आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी पूरी की गई। समाज के अध्यक्ष शिवकैलाश डालमिया ने बताया कि समारोह में मगध मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद, डॉ. उमेड डीडवानिया, डॉ. सुरेश अग्रवाल और डॉ. मदन लाल अग्रवाल को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर समाज के भारी संख्या में लोग शामिल रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...