भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज स्थित महिला विंग में स्नताक सेमेस्टर-4 की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन सोमवार को जारी रहेगा। पूर्व की भांति शांतिपूर्ण तरीके से शिक्षक मूल्यांकन कार्य करेंगे। इसके पूर्व केंद्राधीक्षक को इसकी जानकारी शिक्षकों द्वारा दी जाएगी। दरअसल, शनिवार को केंद्र पर सीनेट सदस्य डॉ. आनंद मिश्रा सहित अन्य शिक्षकों और कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के बीच विवाद की स्थिति हो गई थी। जमकर बहसबाजी के बाद मामला काफी आगे बढ़ गया था। शिक्षकों ने खुद को मूल्यांकन कार्य से अलग कर लिया था, जबकि कुलपति के निर्देश पर डॉ. आनंद मिश्रा को मूल्यांकन कार्य से निष्कासित कर दिया। यही नहीं उनसे केंद्राधीक्षक द्वारा स्पष्टीकरण पूछते हुए 10 घंटे में जवाब मांगा गया था। साथ ही विवि प्रशासन ने डॉ. मिश्रा पर कुलपति को...