जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- जमशेदपुर। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार योजना के तहत शुक्रवार से संचालित सेवा का अधिकार सप्ताह में लगातार दूसरे दिन मानगो में शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित एमओ एकेडमी में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किया गया है। शिविर में इस कार्यक्रम के अन्तर्गत निम्नलिखित मुख्य सेवा प्रक्षेत्र के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेंगे जिनमें * जाति प्रमाण पत्र * स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र * आय प्रमाण पत्र * जन्म प्रमाण पत्र * मृत्यु प्रमाण पत्र * नया राशन कार्ड * दाखिल खारिज मामलों का निष्पादन * भूमि की मापी (मेजरमेंट ऑफ लैंड) * भूमि धारण प्रमाण पत्र * विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की स्वीकृति से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे। ऑन द स्पॉट शिकायत निवा...