पीलीभीत, अप्रैल 26 -- 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र माधोटांडा में पॉवर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि का कार्य आज किया जाएगा। इसके चलते आज सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक विद्युत उपकेन्द्र माधोटाण्डा से पोषित समस्त उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। आग से ग्रामीण की जल गई नरई, पड़ोसी पर लगाया आरोप माधोटांडा। आग लगने से पास के ही एक खेत की नरई जल गई। मामले को लेकर थाने में तहरीर दी गई है। थाना क्षेत्र के गांव धरमंदपुर के रहने वाले मोनू खां ने थाने में दी गई तहरीर में कहा हैकि गांव के ही कुछ लोगों का खेत उसके खेत से लगा हुआ है। उन लोगों ने भूसा बना लिया है। उसका अभी नहीं बन सका है। आरोप हैकि उक्त लोगों ने साठा धान लगाने के लिए नरई में आग लगा दी।इससे उसके खेत की नरई भी जल गई। ग्रामीण ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...