बोकारो, सितम्बर 28 -- बेरमो, हिटी। शारदीय नवरात्र-दुर्गा पूजा के छठे दिन शनिवार को बेरमो अनुमंडल अंतर्गत देवी मंदिरों व मंडपों में मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। रविवार को विधिवत बेलवरण अनुष्ठान कर देवी को आमंत्रण दिया जाएगा‌ और उन्हें धरती पर आने के लिए मंत्रोच्चार के साथ भक्त आह्वान करेंगे। आज माता के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की जाएगी। इसके साथ ही आज से मुख्य दुर्गा पूजा आरम्भ हो जायेगा। वहीं सोमवार महासप्तमी को नव पत्रिका प्रवेश अनुष्ठान के साथ पूजा पंडालों में माता रानी के दर्शानार्थ श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिये जाएंगे। ज्यों-ज्यों दुर्गा पूजा का उत्सव निकट आ रहा है, देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में सुबह-शाम आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। वहीं अनेक श्रद्धालुओं के घरों में ...