टिहरी, नवम्बर 19 -- सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल थत्यूड़ में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला सशक्तिकरण को लेकर पहल की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री गीता रावत ने शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राज्य मंत्री गीता रावत ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आज समाज में परिवर्तन की धुरी महिलाएं ही हैं। हमें शिक्षा, आत्मनिर्भरता और जागरूकता को हथियार बनाकर सशक्त राष्ट्र निर्माण में अग्रसर होना है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विनीता फोनिया, अंकिता बंगारी सहित अन्य शिक्षाविदों ने वसुधैव कुटुंबकम, पर्यावरण संरक्षण, नारी जागृति, नागरिक कर्तव्य एवं परिवार प्रबोधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा महिला ही संस्कार और चर...