नई दिल्ली, फरवरी 26 -- Mahashivratri Bank Holiday: महाशिवरात्रि के कारण के कई राज्यों में सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद हैं। आज यानी बुधवार, 26 फरवरी को स्कूल-कॉलेज से लेकर शेयर मार्केट और कई दफ्तर भी बंद हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रिजनल बैंक हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार, 22 शहरों में सभी बैंक बंद रहेंगे। इस अवकाश को RBI के 'हॉलिडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट' श्रेणी के तहत मान्यता प्राप्त है। हालांकि, महाशिवरात्रि राष्ट्रीय अवकाश नहीं है, इसलिए कई अन्य राज्यों में बैंक शाखाएं सेवाओं के लिए खुली रहेंगी। खाताधारकों और ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ब्रांच में जाने से पहले अपने संबंधित क्षेत्रों में बैंक की छुट्टियों का पता कर लें। बैंक सभी राष्ट्रीय और स्थानीय छुट्टियों, रविवार, दूसरे शनिवार और हर महीने के चौथे शनिवार को ...