झांसी, फरवरी 24 -- झांसी, संवाददाता 26 फरवरी को गांवों से शहर तक महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इसको लेकर चहूंओर तैयारियां तेज हैं। मंगलवार को देवालयों में अखंड 'ओम नम: शिवाय का जाप, शिव पुराण-चालीसा, महामृत्युंजय जाप-पाठ शुरू होंगे। वहीं बुधवार को बुंदेले देवों के देव महादेव की भक्ति में लीन होंगे और हर-हर, बम-बम की गूंज सुनाई देगी। महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। राजाबाबा महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को सुबह भगवान अभिषेक, श्रृंगार किया। इसके बाद हल्दी चढ़ेगी। तेज उपटन कार्यक्रम होगा। सोमवार महाशिवरात्रि पर्व को लेकर हर तरफ तैयारियां तेज रहीं। हरीओम आश्रम में गुरुवार को अखंड ओम नम: शिवाय का जाप शुरू होगा। मंगलवार को कन्या भोज होगा और बुधवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार से श्री श्री सिद्धेश्वर सिद्धपीठ स्थित शिवालय भी धार्मिक कार...