हरिद्वार, सितम्बर 23 -- उत्तराखंड जल संस्थान बुधवार को सिंहद्वार शिवमूर्ति के पास पानी की मुख्य लाइन में लगातार दूसरे दिन मरम्मत के काम करेगा। मरम्मत काम के लिए क्षेत्र में पानी की सप्लाई सात घंटे तक बंद रहेगी। इस दौरान करीब 30 हजार की आबादी को दिन में पानी की किल्लत से जूझना पड़ेगा। मंगलवार को भी मरम्मत काम के लिए क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद की गई थी। मंगलवार को जल संस्थान के कर्मचारियों ने रामनगर और सिंहद्वार के बीच शिवमूर्ति के पास मुख्य पाइप लाइन में पानी की लीकेज की मरम्मत के काम किए। लेकिन मरम्मत काम मंगलवार को पूरा नहीं हुआ। रिजवान अहमद

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...