भभुआ, नवम्बर 28 -- चांद के जिगना स्थित औघड़ की मड़ई में आएंगे कई राज्यों के श्रद्धालु आरती से शुरू होगा कार्यक्रम, सफल योनि पाठ और भजन-कीर्तन होगा (पेज चार) चांद, एक संवाददाता। प्रखंड के जिगना स्थित औघड़ की मड़ई में शनिवार को अघोरेश्वर भगवान अवधूत राम का परिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम उनके परम शिष्य औघड़ संत प्रियदर्शी जी महाराज की देखरेख में आयोजित होगा। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशों के श्रद्धालु भाग लेने आएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:00 बजे सामूहिक आरती की होगी। इसके बाद 8:30 बजे सफल योनि का पाठ आयोजित होगा। फिर 8:45 बजे से भजन-कीर्तन शुरू होगा। दोपहर में 12:00 बजे से 3:00 बजे तक प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। भक्त पीके पांडेय ने बताया कि इस दौरान बाबा प्रियदर्शी जी महाराज का भक्तजन दर्शन भी करेंगे। पू...