हाथरस, अक्टूबर 22 -- वैसे तो भाई-बहन के रिश्ते के लिए रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। जिसमें भाई अपनी बहन की रक्षा का वादा करता है. लेकिन भैया दूज त्योहार में बहन अपने भाई की लंबी आयु की कामना करती हैं। आज भैया दूज का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। इस पर्व से एक दिन पहले बुधवार को बाजारों में भीड़भाड़ देखने को मिली। दुकानों पर खरीददारी करते हुए लोग देखे गए। पिछले दिनों देशभर में दिवाली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। दिवाली के पर्व से त्योहारों की शुरुआत हो जाती है। दिवाली के बाद भाई और बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार भैया-दूज मनाया जाता है। भाई दूज त्योहार की अलग-अलग परंपरा होती है, लेकिन इसकी परंपरा कब कहा शुरू हुई इसकी एक कहानी की भी मान्यता है। इस साल भाई दूज का त्योहार आज मनाया जाएगा। इसके लिए बुधवार को लोगों ने जमकर खरीददारी की ग...