मुंगेर, अक्टूबर 20 -- मुंगेर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रकाश पर्व दीपावली आज मानाया जाएगा। समृद्धि के देवता गणेश एवं धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की पूजा की जाएगी। रविवार को पूजा की तैयारी एवं घरों की सजावट में लोग लगे रहे। रविवार को ही छोटी दीावाली मनाई गई। लोगों ने परंपरा के अनुसार घर के बाहर यम दीप जलाए। दीपावली की खरीदारी को लेकर बुधवार को बाजार में रौनक रही। गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों के साथ ही पूजा सामग्रियों की जमकर खरीदारी हुई। शहर के मुख्य बाजार गांधी चौक से लेकर एक नंबर ट्रैफिक चौक तक दिनभर लोग खरीदारी के लिए जुटे रहे। इसके अलावा मिठाई के दुकानों पर भी भीड़ लगी रही। वहीं शाम में दीप व बिजली बल्ब से शहर सज चुका था और शाम में शहर का नजारा आकर्षक दिख रहा था। गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की हुई खरीदारी: दीपावली पर भगवान गणेश एवं मां लक्ष...