बस्ती, अक्टूबर 18 -- बस्ती। अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने डायवर्जन का प्लान जारी कर दिया है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि गोरखपुर-बस्ती वाया अयोध्या जाने वाले फोरलेन पर यातायात डायवर्जन 18 अक्तूबर की मध्यरात्रि 12 बजे से दीपावली यानी 20 अक्तूबर को कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेगा। इसके लिए पड़ोसी जनपदों से भी वाहनों को डायवर्ट करने का रूट प्लान तैयार कर लिया गया है। पुलिस कार्यालय के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुशीनगर, देवरिया और बिहार से अयोध्या की तरफ आने वाले वाहन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे। दुर्गा मन्दिर मगहर जनपद संतकबीरनगर से गोरखपुर की तरफ से आने वाले वाहन जिनको लखनऊ की तरफ जाना है, उन्हें डायवर्ट करके घघसरा नन्दौर होते हुए बांसी उतर...