जहानाबाद, नवम्बर 10 -- शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के कड़े प्रबंध देर रात तक सड़क मार्गों पर चला चेकिंग अभियान जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिले के हर कोने पर सतर्कता बरती जा रही है। जिले में 15 चेक पोस्ट बनाए गए हैं सोमवार को देर रात तक हर तरह के वाहनों की अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा चेकिंग की गयी। डीएम अलंकृता पांडेय और एसपी विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से बताया है कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल उपलब्ध हैं। सभी बूथों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्त...