सुपौल, जुलाई 8 -- सरायगढ़, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को सरायगढ़ में जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह के आवास पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि 8 जुलाई को प्रखंड के 12 पंचायतो में जदयू कार्यकर्ता मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य को लेकर साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे। विधायक ने कहा कि जदयू कार्यकर्ता साइकिल रैली के दौरान मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर बीएलओ से मिलकर अभिलंब अपना अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। विधायक ने कहा कि सभी पंचायतो में जदयू पार्टी के नेता और कार्यकर्ता द्वारा अलग-अलग साइकिल रैली निकाली जाएगी। साइकिल रैली में अधिक से अधिक संख...