मुंगेर, नवम्बर 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 की मतगणना आज 14 नवम्बर को निर्धारित की है। इस अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंगेर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- डीएम निखिल धनराज ने गुरुवार को जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी एवं निजी विद्यालयों को एक दिन के लिए बंद रखने का निर्देश जारी किया है। डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधन को आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। यह निर्णय मतगणना के दौरान शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...