अयोध्या, जुलाई 3 -- अयोध्या, संवाददाता। हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के 72 शहीदों के गम में मोहर्रम की मजलिसें शहर से लेकर गांव तक घर-घर में आयोजित हो रही हैं। वहीं मोहर्रम पर जुलूस और ताजिये भी निकालकर गमे हुसैन में सोगवार आंसुओं का नजराना पेश कर रहे हैं। छठी मोहर्रम पर बुधवार को गुलाबबाड़ी नवाब शुजाउद्दौला में छोटी मेंहदी का जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में अंजुमनों ने नौहाख्वानी और सीनाजनी की। गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे मकबरा बहू बेगम से शाही मेंहदी का जुलूस निकाला जाएगा। इस जुलूस को अंजुमन हैदरिया निकालेगी। जुलूस में अंजुमने रूहे ईमान, इमामे जाफरिया, आबिदया गुंचये मजलूमिया चौक में अंजुमने मासूमिया जुलूस में शामिल होंगी। इमामबाड़ा में जावेद आब्दी मजलिस पढ़ेंगे। बुधवार को गुलाबबाड़ी परिसर में अंजुमने नासिरया ने अजाखाने से जुलूस उठाया। दौ...