लातेहार, नवम्बर 25 -- चंदवा प्रतिनिधि। अयोध्या में श्रीराम मंदिर ध्वजारोहण को लेकर मंगलवार की सुबह चंदवा और आसपास स्थित सभी 28 मंदिरों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। शाम 6 बजे सभी मंदिरों में एक साथ घी का दीप प्रज्ज्वलन होगा। इसके बाद शाम 7 बजे पीपल के नीचे स्थित श्री शनिदेव मंदिर परिसर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। यह पहला अवसर होगा जब चंदवा के सभी मंदिरों में एक साथ प्रकाश और पूजा-अर्चना होगी। युवा भारत के रविराज ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पुरी कर ली गई है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सभी रामभक्तो को शामिल होने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...