अयोध्या, दिसम्बर 4 -- अयोध्या। जिला रायफल क्लब अयोध्या के कुल 13 नेशनल शूटिंग खिलाड़ियों को गुरुवार को मंडलायुक्त राजेश कुमार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह जिला रायफल क्लब सिविल लाइन में आयोजित किया जाएगा। यह सभी खिलाड़ी जिला रायफल क्लब में नियमित रूप से कठोर परिश्रम और अनुशासन के साथ अभ्यास करते हैं तथा राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और खेल के प्रति समर्पण को देखते हुए क्लब द्वारा सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। जिला रायफल क्लब के कोच शनि कुमार वर्मा ने बताया कि यह समारोह खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन तथा उनके उज्ज्वल भविष्य को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...