नैनीताल, अक्टूबर 5 -- भवाली। जल जीवन मिशन का कार्य पूरा नहीं होने पर भूमियाधार के ग्रामीण आज सोमवार को सेनिटोरियम में धरना प्रदर्शन करेंगे। यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज बिष्ट और ग्राम प्रधान मीनाक्षी टम्टा के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से जल संस्थान सेनिटोरियम के पास जल जीवन मिशन का काम पूरा नहीं कर पाया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। कहा कि जल संस्थान ने अब तक 40 फीसदी ही काम किया है। पाइपलाइन अभी तक नहीं बिछ पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...