विकासनगर, सितम्बर 5 -- शिक्षक दिवस पर नगर पालिका हरबर्टपुर की ओर से पालिका क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक मुन्ना सिंह चौहान और नगर पालिका अध्यक्ष नीरू देवी ने शिक्षकों को शॉल, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि सदियों से शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया गया है। आज भी शिक्षक ही समाज में सबसे पूज्यनीय हैं। हरबर्टपुर के देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान का आयोजन किया गया था। सबसे पहले मुख्य अतिथि विधायक मुन्ना सिंह चौहान, नगर पालिका हरबर्टपुर अध्यक्ष नीरू देवी, दर्जाधारी संतोष रावत आदि ने दीप जलाकर और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि शिक्ष...