हाथरस, जुलाई 2 -- हाथरस। एक साल पहले जनपद के सिकंदराराऊ-एटा रोड पर फुलरई मुलगढ़ी के बीच हुए सत्संग हादसे की घटना अब भी स्थानीय लोगों और दुकानदारों के जेहन में ताजा हैं। आज भी इसे याद कर वे सिहर उठते हैं। सत्संग के बाद सूरजपाल जाटव उर्फ साकार विश्व हरि की चरण धूल लेने की होड़ में लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए। जिसमें दम घुटने 121 लोगों की मौत हो गई। सत्संग हादसे को याद करते हुए स्थानीय दुकानदार विचलित हो जाते हैं। वे घटना वाले दिन देखे दृश्य का वर्णन करते हुए कहते हैं कि उस दिन सत्संग का तीसरा और अंतिम दिन था और साकार विश्व हरि का प्रवचन भी देर तक चला था। प्रवचन के बाद सूरजपाल जाटव का काफिला अलग बने रास्ते से निकलकर हाईवे की तरफ निकल गया। तभी भक्तों में साकार विश्व हरि उर्फ सूरजपाल की गाडी की तरफ उसकी चरण धूल लेने दौड़ पड़े। इसके बाद वहां अफर...