नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- सुप्रीम कोर्ट ने यहां केरल के दो छात्रों के साथ मारपीट की हालिया घटना पर चिंता जताते हुए मंगलवार को कहा कि हमारा देश एक है। अदालत ने कहा कि इस बात का दुख है कि देश में आज भी लोग के साथ नस्लीय भेदभाव किया जा रहा है। न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति आलोक अराधे की पीठ ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि इस देश में लोगों को सांस्कृतिक और नस्लीय भेदभाव किया जा रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज के प्रथम वर्ष के दो छात्रों पर लाल किले के पास कथित तौर पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने मारपीट की। उन्हें हिंदी बोलने के लिए 'मजबूर' किया गया और 'लुंगी' पहनने के लिए उनका उपहास किया गया। पीठ ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल से कहा कि हमने हाल में अखबार में पढ़ा कि केरल के एक छात्र का दिल्ली में लुंगी पहनने पर मजाक उड़ा...