देहरादून, सितम्बर 15 -- Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड राज्य के आठ जिलों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, पिथौरागढ़ और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।रात और सुबह तेज बारिश प्रदेश के दून समेत कई इलाकों में शनिवार रात एवं रविवार सुबह तेज बारिश हुई। वहीं रविवार को दिन में धूप खिली रही। पिछले 24 घंटों में हरिपुर में 74.2, देहरादून जिले में 42.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। दून में तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें- बिहार में 4 दिनों तक बारिश का दौर, उत्तर में भारी वर्षा;पटना में कैसा रहेगा मौसममसूरी रोड पर भूस्खलन मसूरी से नैनबा...